अमृतसर में हुआ रेल हादसा
दशहरा पर अमृतसर
में हुआ रेल हादसा बहुत ही पीड़ादायक है | मै समझता हूँ की हमें इससे सीख लेनी
चाहिए कि मनुष्यों में बुद्धि व् ज्ञान होते हुए भी वह इस प्रकार की गलतियां कर
बैठते हैं की रेलवे लाइन पर एकत्रित होकर रावण दहन देखने लगे | लोगों में जागरूकता
की कमी है इसलिए हमें मिलकर जनसाधारण को जागरूक करना चाहिए की किस प्रकार हम अपने
जीवन में अपनी व्यावहारिक बुद्धि का उपयोग करते हुए इस प्रकार की दुर्घटनाओं से
सुरक्षित रह सकते हैं |
Comments
Post a Comment