.. विकास के साथ साथ हमारे मन का भी विकास होना चाहिए .. विकास के साथ साथ हमारे मन का भी विकास होना चाहिए , हमारी उन भावनाओं का विकास होना चाहिए जो देश के liye कुछ करें … जैसे स्वछता सभी चाहते हैँ परन्तु स्वच्छ करना नहीं चाहते… . असहाय लोगों के ऊपर दया सबको आती पर कोई दान देना नहीं देते ….. लोग सरकार को आपदा के लिए भी बड़ी मुश्किल से दान देते है … जब की चौराहे में कैसे रुपयों के बासी गोल गप्पे और मोमोज़ खा सकते हैँ… . हम क्यों अच्छा सोचते है .. परन्तु करते नहीं हैँ. अगर बात करेंगे रोजगार की क्यों लोग रोजगार के लिए भीख मांगते है , अगर सक्षम बनोगे तो रोजगार तुम्हारे पास आएगा… .
मोबाइल का सही इस्तेमाल करने की बात बच्चों को बताना बहुत जरूरी हो गया है | आज के जमाने में मोबाइल बहुत अनिवार्य हो गया है क्योंकि इनके द्वारा गूगल पर देश के हर कोने की नई - नई जानकारी प्राप्त की जा सकती है आज अपनी शिक्षा को और भी ज्ञानवर्धक बना सकते हैं लेकिन विद्यार्थियों द्वारा इन का गलत उपयोग हो रहा है जिससे विधार्थी चिड़चिड़े स्वभाव के हो गए और ऐसा ही होता रहा तो बच्चों का भविष्य और देश का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा | इसके लिए आपको इन मोबाइल का सही इस्तेमाल करने की बात बच्चों को कहना चाहिए | स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास मोबाइल होने के कारण वह उनका इस्तेमाल सही शिक्षा विकास , कला विकास , नई जानकारी के लिए करने का कहा जाए क्योंकि वह सब इन मोबाइलो...