मोबाइल का सही इस्तेमाल करने की बात बच्चों को बताना बहुत जरूरी हो गया है |
आज
के जमाने में मोबाइल बहुत अनिवार्य हो गया है
क्योंकि इनके द्वारा गूगल पर देश के
हर कोने की नई - नई
जानकारी प्राप्त की जा सकती
है आज अपनी शिक्षा
को और भी ज्ञानवर्धक
बना सकते हैं लेकिन विद्यार्थियों द्वारा इन का गलत
उपयोग हो रहा है
जिससे विधार्थी चिड़चिड़े स्वभाव के हो गए
और ऐसा ही होता रहा
तो बच्चों का भविष्य और
देश का भविष्य खतरे
में पड़ जाएगा | इसके लिए आपको इन मोबाइल का
सही इस्तेमाल करने की बात बच्चों
को कहना चाहिए |
स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास मोबाइल
होने के कारण वह
उनका इस्तेमाल सही शिक्षा विकास , कला विकास, नई जानकारी के
लिए करने का कहा जाए
क्योंकि वह सब इन
मोबाइलों के गलत इस्तेमाल
के कारण शिक्षा में पिछड़ते जा रहे हैं
और बच्चे चिड़चिड़ा स्वभाव के हो गए
हैं |
Have a nice Day
ReplyDelete